एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना ने आँगनबाड़ी केन्द्रों के बीच बांटा बर्तन

केरेडारी(हजारीबाग)। एनटीपीसी ने नैगम समाजिक दायित्व योजना के तहत हजारीबाग जिला के 160 ग्रामीण क्षेत्र आँगनबाड़ी केन्द्रों में बर्तन उपलब्ध कराया।  हजारीबाग उपायुक्त नैन्सी सहाय के निदेशानुसार एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना के महाप्रबंधक  फैज तैय्यब ने उपायुक्त कार्यालय में आँगनवाड़ी साहयकाओं को बर्तनों का पहला खेंप सौंपा। बर्तनों की उपयोगिता से ग्रामीण बच्चों को गर्म एंव ताजा नास्ता/भोजन बना सकेंगे। आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से प्रशसन द्वारा बच्चों व गर्भवती माताओं में पोषण दर को शत प्रतिशत बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। और इसी उद्देश्य से उचित मात्रा में भोजन तैयार किया जा सके इसके लिए एनटीपीसी द्वारा 160 कुकर, 160-गमला, 160- पानी जग, 160-लाइटर, 160 छलोनी दिया गया। आने वाले समय में केंद्रों को अच्छी क्वालिटी की चम्मच, पानी पीने के लिए ग्लास (मग), भगोने आदि बर्तन भी दिया जायेगा। 

केरेडारी परियोजना के महाप्रबंधक फैज तैय्यब ने कहा की एनटीपीसी समाज कल्याण के कार्यों में प्रशासन का पूर्ण सहयोग देने के लिए हमेशा तत्पर है। एनटीपीसी केरेडारी द्वारा हर माह टी.बी मरीजों को पोषण आहार दिया जा रहा है। इस अवसर पर हजारीबाग जिला के समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा, अपर महाप्रबंधक सुभाष प्रसाद गुप्ता एवं वरिष्ठ प्रबंधक आशिश कुल्लु उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!