माईनिंग टास्क फोर्स की मासिक बैठक सम्पन्न, अवैध खनन वा परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने का निर्देश

हजारीबाग। हजारीबाग समाहरणालय सभागार में माईनिंग टास्क फोर्स की मासिक बैठक 19 जून को किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त नैन्सी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने संयुक्त रूप से किए। बैठक में बालू, पत्थर, कोयला के अवैध खनन एवं व्यापार, परिवहन की रोकथाम पर समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने 10 जून से एनजीटी (माननीय हरित न्यायाधिकरण) के आदेश के आलोक में अवैध बालू खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु विभिन्न स्थलों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में अस्थाई चेक नाका स्थापित करने के लिए अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी से स्थल चिन्हितीकरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अवैध बालू उठाव एवं अवैध उत्खनन पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। अंचल/थाना स्तर द्वारा जब्त किए गए बालू लदे वाहनों पर हर हाल में प्राथमिकी दर्ज करें। उपायुक्त ने समन्वय बनाकर योजनाबद्ध तरीके से खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के ठोस, प्रभावी व निरन्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही इको सेंसेटिव जोन एवं प्रतिबंधित क्षेत्रों पर संचालित अवैध क्रशरों को तुरंत ध्वस्त करने, उनका विद्युत कनेक्शन विच्छेद करते हुए फौरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही अवैध तरीके से संचालित ईंट भट्ठों पर भी का कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस व अंचलाधिकारियों को दिया।

पुलिस अधीक्षक चौथे मनोज रतन ने टास्क फोर्स को योजनाबद्ध तरीके से कारवाई करने पर बल दिया और कहा आवश्कता के अनुसार पर्याप्त संख्या में फोर्स उपलब्ध कराया जाएगा। माफियाओं का कमर तोड़ने के लिए रणनीति के तहत जब्त किये गये वाहनों एवं दोषियों पर माईनिंग, परिवहन एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत एक साथ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में शामिल अधिकारी गण


जिला खनन पदाधिकारी ने कहा की मई माह में विभिन्न विभागों द्वारा कुल 58 मामलों पर कार्रवाई करते हुए 58 अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही उक्त वाहनों से 8.74 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है। परिवहन विभाग द्वारा 34 वाहनों से परिवहन नियमो के उल्लंघन मामले 6,70,000 रू वसूली गई है एवं 21 वाहनों पर तिरपाल नहीं ढक कर परिवहन मामले में 2,31,000 रू एवं 5 ओवरलोड वाहनों से 1,42,950 रूपए का दण्ड की वसूली की गई है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!