शिक्षक घर-घर जाकर ड्रॉपआउट एवं स्कूल से दूर रहने वाले बच्चों को जोड़े – उपायुक्त
हजारीबाग। हजारीबाग जिला में स्थित 1800 सरकारी स्कूलों में 22 जून से 15 जुलाई तक बैक टू स्कूल कैंपेन अभियान चलाया जायेगा। जिसमे 6 से 18 वर्ष के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है। इस अभियान के तहत 19 जून को शिक्षा अधिकारियों का जिला स्तरीय कार्यशाला नगर भवन में आयोजित किया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन उपायुक्त नैंसी सहाय ने की। उपायुक्त ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों की पढ़ाई में रूचि लें। विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करें। बैक टू स्कूल कैंपेन के दौरान शिक्षक घर-घर जाकर ड्रॉपआउट एवं स्कूल से दूर रहने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने का काम करेंगे। विद्यालयों में नामांकन व बच्चों का ठहराव जरूरी है। इस काम को करने के लिए शिक्षक मनोरंजन शिक्षण विधि को अपनाएं। उपायुक्त ने कहा कि बैक टू स्कूल कैंपेन अभियान में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, संस्था सभी का सहयोग लिया जा सकता है। सभी अभिभावकों से उनके बच्चों को शिक्षण कार्य के प्रति प्रेरित करना होगा।
प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी मजूमदार ने कहा कि बच्चों के नामांकन के साथ-साथ सभी का स्कूल में ठहराव जरूरी है। बैक टू स्कूल कैंपेन कार्यक्रम की रूपरेखा सभी को पर्दे पर दिखाया गया है।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे