रंजीत कुमार यादव
कुंदा (चतरा)। कुंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित होमियोपैथिक औषधालय कुंदा के हाई स्कूल ग्राउंड में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी कुंदा क्षेत्र में काफी जोर शोर से किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर 6 मई को औषधालय कर्मी के अलावे स्वास्थ्य सहिया घर घर जाकर योगा अभ्यास पुस्तिका देकर लोगो को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। इस संबंध में जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवध नाथ यादव के नेतृत्व में प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार मंडल, आयुष समुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी एच डब्ल्यू सी के द्वारा आयुष झारखंड सरकार के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन किया जा रहा है। जिसमे जिला मुख्यालय से भी कई वरीय अधिकारी भी शामिल होंगे।
आयुष स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि लोगों को स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास जरूरी है। योग करे निरोग रहे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे