हजारीबाग।केरेडारी में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ चल रहे छापामारी अभियान में केरेडारी पुलिस ने बेंगवरी गांव के एक गुमटी से एक पेटी बियर और 12 पीस विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब जब्त किया है। पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचते हुए दुकान संचालकआनंद साव पिता राजेश साव को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं थाना प्रभारी एनजी केरकेट्टा ने बताया कि बार-बार सूचना मिल रही थी कि बेंगवारी गांव निवासी आनंद साव अपने गुमटी में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का विक्री करता है।जिससे शाम में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है,जिसके कारण राहगीरों को परेशानी होती है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं छापामारी थाना प्रभारी के निर्देशानुसार एसआई नवीन किशोर पांडे के नेतृत्व में रविवार संध्या गश्ती दल के द्वारा किया गया। जिसमे गुमटी से अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। साथ में गुमटी के संचालक को भी गिरफ्तार कर थाना लाया गया है,अग्रिम कारवाई की जा रही है। इस संदर्भ में केरेडारी थाना प्रभारी ने बताया कि आखिरकार गुमटी वा होटलों में अवैध शराब का करोबार कहां से फल फूल रहा है, प्रशासन इसकी जांच में जुटी है।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे