मानव तस्करों की भेट चढ़ी युवती का बचपन, मां पिता का साया भी उठा

मानव तस्कर के चंगुल में फंस रहे है ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवार

गुमला। झारखंड प्रदेश स्थित गुमला जिला में एक युवती मानव तस्करों का शिकार हो गई। युवती को मानव तस्करों ने 10 साल की उम्र में दिल्ली में बेच दिया। 18 साल युवती से दिल्ली में कई घरों में काम कराया गया। इस युवती के साथ ही गुमला के रायडीह प्रखंड के दो अन्य युवतियों को भी इसके मालिक के पास बेचा गया था। 28 साल की उम्र में गुमला की युवती गुमला पहुंची। और गुमला पहुंच कर अपने घर परिवार के खोज में जुट गई। युवती ने गुमला पुलिस वा एसपी को आवेदन लिखकर अपने माता-पिता को खोजने की गुहार लगायी है।

10 साल की उम्र में सिमडेगा के तस्कर ने दिल्ली में बेचा था

मानव तस्करों के द्वारा युवती को बेचे जाने पर बताया की मानव तस्कर सिमडेगा जिला के सारू गुडडा गोरकेरा गांव का रहने वाला है। मानव तस्कर ने उसे दिल्ली में ले जाकर बेच दिया था। 10 साल की उम्र में बेचा गया, तब से वह दिल्ली में अलग-अलग घरों में काम की। इस दौरान वह कई बार घर के मालिक व अन्य लोगों से अपने परिवार से मिलाने की गुहार लगायी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। इन्होंने कहा मानव तस्करों के कारण मेरा बचपन प्रताड़ना में बीता। मां पिता का प्यार नही मिल सका। आज मां पिता किस हाल में है पता नहीं है। उनकी बहुत याद आती है। मेरे गांव व क्षेत्र का पूरा नाम मालूम नहीं है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!