डीसी के निर्देश पर कान्हाचट्टी प्रखंड क्षेत्र के राजपुर में अवैध नकली शराब विक्रेताओं के विरुद्ध चलाया गया छापामारी अभियान

छापामारी के क्रम में कई अवैध नकली शराब के बोतल को किया गया जब्त

जिले में लगातार छापामारी अभियान रहेगी जारी

अवैध नकली शराब कारोबारियों की खैर नहीं:उत्पाद अधीक्षक

चतरा:चतरा डीसी अबु इमरान के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक शिव कुमार साहू के नेतृत्व में कान्हाचट्टी प्रखंड के राजपुर क्षेत्र में अवैध नकली शराब विक्रेताओं के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया।अभियान के क्रम में उत्पाद अधीक्षक द्वारा जानकारी दी गई की जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड के राजपुर में अवैध रूप से नकली शराब का कारोबार किया जा रहा है कि गुप्त सूचना मिली थी। इस गुप्त सूचना के आधार पर उस क्षेत्र में मेरी उपस्थिति में अवर निरीक्षक उत्पाद निर्मल मरांडी एवं शस्त्र बल के साथ छापामारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान रामचरित दांगी के 22 वर्षीय पुत्र के किराना दुकान से नकली B7 375एमएल का 20 बोतल, 180एमएल का 12 बोतल, ग्लेडियस लिमोनी 180 एमएल 39 बोतल, मैगडॉल्स नंबर1 375 एमएल 16 बोतल, 180 एमएल के 19 बोतल को जब्त किया गया है। साथ ही संलिप्त लोगों के ऊपर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

फोटो।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!