दो नंबर गेट की सड़को का हाल भी जर्जर लोगो का चलना ही दूभर
टंडवा (चतरा) : एनटीपीसी द्वारा विस्थापित गांव गाड़िलोंग पंचायत में लगाए गए जलमिनार की स्थिति फिलहाल जलविहीन हो चुका है।गाड़ीलौंग पंचायत की मुखिया सबिदा खातून एवं मुखिया पति सह समाजसेवी सुभान अंसारी ने संयुक्त रूप से इस जलमिनार को दुरुस्त करते हुए जलमिनारो में पानी उपलब्ध करवाने का आग्रह एनटीपीसी के महाप्रबंधक से की है।सुभान अंसारी ने बताया की गर्मी के मौसम में पंचायत क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत ग्रामीणों को हो रही है ।वही बार बार आग्रह करने के बावजूद एन टीपीसी द्वारा कोई सुध नहीं लिया जा रहा है जिस पर सुभान अंसारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आंदोलन की बात कही है । वही दूसरी तरफ एनटीपीसी के दो नंबर गेट से बनी रास्ते का हालत जर्जर अवस्था में दिखाई दे रही है जिससे आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुभान अंसारी ने जल एवं जर्जर सड़क की जल्द से जल्द मरम्मती एवं सुधार करने की मांग की है।

फोटो।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे