पाकुड़। सरकार सरकार द्वारा लागू किये गये नियोजन नीति 60-40 के खिलाफ आदिवासी छात्र-छात्रा सड़क में उतरे। शनिवार पाकुड़ शहर में सांकेतिक बंदी किए। साथ युवाओं ने रविंद्र चौक से सिदो-कान्हो मुर्मू पार्क तक महा रैली निकाले, और सिदो-कान्हू मुर्मू पार्क के पास सड़क को जाम कर दिया।सड़क जाम किये युवाओं को नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तारी किया। जिसके बाद युवाओं ने सड़क जाम हटाया। नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि नियोजन नीति को लेकर सड़क जाम कर रहे करीब 150 छात्र-छात्राओं की सांकेतिक गिरफ्तारी की गई है। जिसके बाद जाम को हटा लिया गया है।

सड़क जाम कर रहेे छात्र नेता मार्क बास्की ने कहा की झारखंड सरकार ने नियोजन नीति 60-40 को लाकर यहां के आदिवासी, मुलवासी और युवाओं के अधिकार को कुचलने का काम किया है। सरकार से हमारी मांग है कि इस नियोजन नीति को रद्द करते हुए 1932 के आधार पर नियोजन नीति लागू करें। संथाल परगना में बंदी सफल रही है, यदि सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी।
वहीं इस दौरान शहरकोल मुखिया विकास गोंड, छात्र नेता कमल मुर्मू ने भी सरकार से नियोजन नीति वापस लेते हुए आदिवासी-मुलवासी के हित में नियोजन नीति तैयार करने की मांग की है। बंदी के दौरान छात्र नायक बजल टूडू, वरिष्ठ छात्र नायिका अशलिना मरांडी, उपछात्र नायिका सुशीला बेसरा, उप छात्र नायक चैतन मुर्मू, प्रवीण मरांडी, कैलाश मरांडी, सुलेधन हांसदा, विनयलाल मरांडी, संतोष मरांडी सहित अन्य मौजूद थे.

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे