रंजीत कुमार
कुंदा (चतरा)। प्रखण्ड कुंदा में रामनवमी पूजा धूम धाम से मनाया गया। राम नवमी पर कुंदा प्रखंड के राम भक्तो के द्वारा झांकी निकाला गया। डीजे वा पारंपरिक गाजे बाजे के साथ रामभक्त खूब झूमे। कुंदा प्रखण्ड के कई गांवों से निकले झांकी कुंदा चौक के पास मिले। झांकी में शामिल राम भक्तों ने आपसी तालमेल के साथ नाचते गाते हुए रामनवमी पूजा को सफल बनाया। साथ ही विभिन्न अखाड़ों से पहुंचे महावीरी झंडो से कुंदा प्रखंड मुख्यालय भरा पड़ा था। साथ ही दूर दराज से मेला देखने पहुंचे ग्रामीणों ने आपसी प्रेम पूर्वक से रामनवमी पूजा का आनंद लिया।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 168