ब्रह्माकुमारीज केरेडारी के द्वारा लगाया गया नशा मुक्ति स्टॉल,लोगो को किया गया जागरूक

केरेडारी(हजारीबाग)।ब्रह्माकुमारीज के द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत ब्रह्माकुमारीज केरेडारी की ओर से बाजार टांड केरेडारी में नशा मुक्ति का स्टॉल लगाया गया,जिसे केरेडारी सामुदियक अस्पताल प्रभारी तथा बीके सरिता बहन ने फीता काटकर उदघाटन किया । अस्पताल प्रभारी ने कहा की नशा इंसान को भीतर से खोखला बना देता है,आज इस नशे के कारण कितनी खतरनाक बीमारियां भी पैदा हो रही है पर मानव पीढ़ी इसे छोड़ नही पा रही है उन्होंने सरिता बहन से कहा की आप यह स्टॉल लगा कर रोज लोगों को जागरूक कर इससे दूर करेंगे तो सच में हमारा देश नशे से मुक्त हो जायेगा । इस स्टॉल में नशे से होने वाली दुष्परिणाम को सचित्र दर्शाया गया तथा सेवाकेंद्र की संचालिका बीके सरिता बहन ने बताया कि नशा एक जहर है लेकिन इंसान उसके अधीन होकर उसे ऐसे खाता है जैसे अमृत है। आज छोटे छोटे बच्चे भी इसके अधीन हो चुके हैं , जो हमारे देश के लिए बहुत ही नुकसान कारक है , उन्होंने शराब, बीड़ी , गुटखा , पान , तम्बाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों से जन जन को जागरूक किया तथा लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया । इस कार्यक्रम पर बीके योगेंद्र भाई , बीके सूरज भाई, बीके किशुन भाई , बीके रोहन भाई , बीके रीतू भाई , बीके निरंजन भाई , बीके यशोदा बहन , बीके बसंती माता सहित बीके भाई बहनें उपस्थित रहें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!