कार्यकर्ता ही भाजपा की मूल पूंजी – पूर्व विधायक नागर। नेताओं के पीछे पूर्व लग सकता है, परन्तु कार्यकर्ता के पीछे कभी पूर्व नही लगता ।

बी एम राठौर
न्यूज़
सांगोद 28 फरवरी मंगलवार, सांगोद। श्यामपुरा एवं कुराड़ियाखुर्द ग्राम पंचायत के भाजपा कार्यकर्ताओं का स्नेह मिलन समारोह 28 फरवरी, मंगलवार को मेलखेड़ी हनुमान जी मंदिर परिसर पर आयोजित हुआ, जिसमें श्यामपुरा व कुराड़ियाखुर्द पंचायत के भाजपा कार्यकार्ताओ ने स्नेह मिलन कार्यक्रम मे भाग लिया। स्नेह मिलन कार्यक्रम मे हीरालाल नागर पूर्व विधायक सांगोद मुख्य अथिति के रूप में मौजूद रहे एवं सांगोद प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं ने अध्यक्षता की तथा उप प्रधान ओम नागर अडूसा व पंचायत समिति सदस्य बृजबाला शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम मे पहुंचने पर दोनों पंचायतो के भाजपा कार्यकर्ताओ ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया।
ओबीसी मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र नागर बबलू व किसान मोर्चा मण्डल अघ्यक्ष चेतन मेहता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है एवं कार्यकर्ता ही भाजपा की मूल पंूजी है। इसमें कोई छोटा या बड़ा कार्यकर्ता नही होता। आज भाजपा मे हम जो कुछ भी हैं, वह भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत के बदौलत ही है। वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है, यहां के विधायक भाजपा कार्यकर्ताओं को तरह तरह की यातनाएं दे रहे हैं, झूठे मुकदमें लगा रहे हैं। कार्यकर्ता को जितना प्रताड़ित कर रहे हैं, कार्यकर्ता उतना ही मजबूत होकर खड़ा है और समय का इन्तजार कर रहा है।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं ने कहा कि कांग्रेस के विधायक भरत सिंह खेतों के रास्ते पर ग्रेवल नहीं डालने दे रहे हैं। इसलिये किसानों को खाद को अपने खेतों तक ले जाने में परेशानी होती है। फसल भी खेतों पर ही तैयार करनी पड़ती है। सिंह ने कहा कि जिस दिन भाजपा की सरकार आयेगी, एक साल के अन्दर सभी खेतों के रास्तों पर ग्रेवल सड़क का निर्माण होगा। इस अवसर पर उप प्रधान ओम नागर अडूसा, पंचायत समिति सदस्य बृजबाला शर्मा ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान ही भाजपा नेता हीरालाल नागर ने कांग्रेस के कार्यकर्ता जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए अर्जुन नागर श्यामपुरा, सत्यनारायण ढाबा वाले, कुलदीप मीणा खेडली खोदा, जितेन्द्र मीणा रामपुर की झोपड़ियां, रामबिलास नागर श्यामपुरा, सुरेश मीणा सांगोद, पवन मीणा खेडली खोदा, रणजीत मीणा खेडली खोदा, सियाराम मीणा खेडली खोदा, रोहित केवट ईदलपुर को पूर्व विधायक नागर ने माला एवं भाजपा का दुपट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया।


पूर्व विधायक नागर ने भरत सिंह पर किया कटाक्ष

स्थानीय विधायक को अपने नाम की चिंता, जीर्णोंद्धार के नाम पर अपने नाम का किया जा रहा है प्रचार प्रसारनागर ने स्नेह मिलन समारोह मे स्थानीय विधायक भरतसिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब मैं विधायक था, तो कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा दरवाजे खुले रहते थे। आज कंाग्रेस के विधायक से मिलने से लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता डरते है। जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की जनसमस्या विधायक के सामने रखने से डरते हैं। जबसे काग्रेस सत्ता में आई है, आम जन परेशान है, किसान दुःखी है, स्थानीय विधायक जनसमस्या सुलझाने के बजाय “खान की झोपडिया” में उलझ कर रह गए। स्थानीय विधायक जी को जनता की जगह अपने नाम के प्रचार-प्रसार की बहुत चिंता है। कई जगह देखने को मिलता है कि यात्री प्रतिक्षालय के जीर्णोंद्धार के नाम पर अपने नाम के प्रचार प्रसार को लेकर विधायक कोष का दुरूपयोग किया जा रहा है। नियमो को ताक पर रखकर यात्री प्रतिक्षालयों, सामुदायिक भवनों, खेल मैदान की दिवारी पर चारो तरफ अपने नाम का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। अधिकारियो ने अपनी आंखें बंद कर रखी है। नागर ने कहा की झूट बोलकर सत्ता मे काबिज हुई कंाग्रेस सरकार की कथनी एवं करनी, जनता अब समझ चुकी है। कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य बृजबाला शर्मा, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष चेतन मेहता, ओबीसी मेहता मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र नागर बबलू, मण्डल महामंत्री प्रेम गौतम देगनियां, पूर्व जिला उपाध्यक्ष हरीशंकर नागर, किसान मोर्चा बपावर मण्डल अध्यक्ष फूलचन्द नागर, मण्डाप सरपंच रामप्रसाद गुर्जर, हींगी सरपंच लक्ष्मीनारायण नागर, मोतीलाल गुर्जर घानाहेड़ा, दिनेश पारेता घानाहेड़ा, श्याम पारेता घानाहेड़ा, घनश्याम पारेता घानाहेड़ा, मांगीलाल नागर श्यामपुरा, दिनेश नागर डाबरीखुर्द, हेमन्त गौतम देगनियां, तुलसीराम पारेता घानाहेड़ा, रमेश नागर चनावता, प्रवीण नागर नाहरिया, मांगीलाल मेघवाल कोटड़ी, अर्जुन नागर श्यामपुरा, गुमानीशंकर मेघवाल कोटड़ी, विरेन्द्र नागर कुराड़ियाखुर्द, पुष्कर शर्मा डाबरीखुर्द, हेमराज गौतम नांगलहेड़ी, रामचरण मेहता कोटड़ी, जितेन्द्र मेहता लक्ष्मीपुरा, नरोत्तम नागर श्यामपुरा, लालचन्द मीण ढण्डिया, रामचरण बैरवा श्यामपुरा, अमित जेसीबी श्यामपुरा, राजवीर चैधरी रामपुर की झोपड़िया, ओमप्रकाश अहीर नांगलहेड़ी, भूपेन्द्र शर्मा डाबरीखुर्द, नेहा शर्मा मण्डल उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, पवन शर्मा श्यामपुरा, भगवान नागर श्यामपुरा, शम्भूदयाल नागर जालिहेड़ा, भीमराज नागर जालिहेड़ा, पारस नागर नाहरिया, सुनील नागर श्यामपुरा, रवि नागर नाहरिया, भवानीशंकर श्यामपुरा, ओमप्रकाश गुर्जर घानाहेड़ा, रामदयाल बैरवा नाहरिया, ललित शर्मा चनावता, बनवारीलाल लक्ष्मीपुरा, विनोद नागर लालाहेड़ा, हेमराज नागर लालाहेड़ा, हेमन्त सुमन सूण्डकिया, मोडूलाल सुमन कुन्दनपुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह में उपस्थित रहे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!