बड़कागांव थाना परिसर में होली और ईद को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन



जबरदस्ती किसी को रंग न लगाएं — थाना प्रभारी

ड्रग्स बेचने वालों पर विशेष लगाम लगाने की जरूरत है: –  रंजीत कुमार


बड़कागांव। होली और  ईद को लेकर बड़कागांव थाना में शांति समिति बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल और मंच संचालन उमेश दांगी ने किया। पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने  कहा कि सभी लोग भाईचारे के साथ त्योहार मनाए। वहीं थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने कहा कि होली त्यौहार में जबरदस्ती किसी को रंग नहीं लगाये। शांतिपूर्वक से त्योहार मनाएं कोई शिकायत  का मौका नहीं दें ,अफवाह एवं गड़बड़ी करने वाले शरारती तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दुर्घटना को रोकने के लिए प्रत्येक दिन बाइक चेकिंग होती है।  अपने नाबालिक बच्चों को मोटरसाइकिल चलाने या गलत काम करने से रोके।
रंजीत कुमार ने कहा कि सभी प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में ध्यान दें जिससे कोई भी  घटना दुर्घटना ना हो । ड्रग्स बेचने वाले लोगों पर लगाम लगाने की जरूरत है।  मौके पर प्रमुख फुलवा देवी, उप प्रमुख वचन देव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, मंडल, थाना प्रभारी नमेधारी रजक, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य टुकेश्वर प्रसाद, मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार, वासुदेव यादव, मुख्य प्रतिनिधि भीखन महतो, दीपक दास, पूर्व मुखिया श्रीकांत निराला, प्रमुख प्रतिनिधि हेमंत भुइंया, पंचायत समिति सदस्य रंजीत चौबे, उपेंद्र कुमार, प्रभु राम, कृष्णा राम,समाजसेवी झमन प्रसाद, समाजसेवी रामसेवक सोनी, भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष आदित्य कुमार साहू, पूर्वी मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, प्रभु राम, मेवालाल नाग ठाकुर, घनश्याम कुमार, सुमन गिरी, छावनिया सदर मोहम्मद अफवान, मोहम्मद जानिसार  समेत कई लोग मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!