बड़कागांव। होली और ईद के त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने के उद्देश्य से 11 मार्च शाम 3:00 बजे बड़कागांव थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी।
थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि इस बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और मीडियाकर्मी शामिल होंगे। उन्होंने सभी से अपील की है कि वे बैठक में उपस्थित होकर अपने बहुमूल्य सुझाव दें, ताकि त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके। बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखना है। बैठक में त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 34