योगियारा में आरबी हॉस्पिटल के द्वारा ग्रामीणों का बनाया गया निःशुल्क आयुष्मान कार्ड

प्रकाश कुमार 

प्रतापपुर (चतरा)। प्रखंड के उच्च विद्यालय योगियारा में रविवार को आर.बी हॉस्पिटल चतरा की ओर से निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया गया। यह कार्ड आयुष्मान योजना के तहत बनाया जा रहा है, जिसमें लोगों को निशुल्क इलाज होगा।
आर.बी हॉस्पिटल के संचालक विनय केसरी और जी एस राजू ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से लोगों को निशुल्क 5 लाख तक की इलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्ड के तहत हड्डियों को टूटना, दुर्घटना, हर्निया, अपेंडिक्स, बवासीर, जनरल फिजिशियन सहित कई अन्य प्रकार के बीमारियों का इलाज फ्री में किया जाएगा।

आयुष्मान कार्ड बनाने आए निशांत कुमार ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। मौके पर कई लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!