केरेडारी(हजारीबाग)। केरेडारी के गर्रीकलां निवासी स्व खिरोधर राणा (उच्च विद्यालय गरी कलां के शिक्षक) की पुण्य तिथि 8 जनवरी को उनके पैतृक आवास में मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता शिवलाल महतो उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्व खिरोधर राणा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
मौके पर भाजपा नेता शिवलाल महतो ने कहा कि खिरोधर राणा कर्णपुरा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रदूत का काम किए! उन्होंने कर्णपुरा क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपना जीवन समर्पित करते हुए अग्रणी भूमिका निभाये थें। कार्यक्रम को भाजपा नेता सुरेंद्र राणा हरिलाल महतो, शिक्षक अनिल राणा ने समेत अन्य ने अपने संबोधन में स्व खिरोधर राणा के शिक्षा के क्षेत्र में उनके गुणों का बखान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के भूत पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र राणा ने किया जबकि संचालन समाजसेवी हरि लाल महतो ने किया।
मौके पर गोबिंद माली, महेंद्र राणा, मनोज महतो, स्व खिरोधर राणा, बालेश्वर महतो, रघुनंदन प्रसाद, कृष्णा राम, कमलनाथ महतो, समेत अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में स्व खिरोधर राणा के दोनों पुत्र अशोक कुमार राणा अनिल कुमार राणा ने उपस्थि लोगों का आभार प्रकट किया।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे