केरेडारी(हजारीबाग)। केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के चट्टीबारियातु पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कुरकुटिया में स्वर्णकार समाज की ओर से वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बहाने जुटे समाज के लोगों ने नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य में एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दिए। इस दौरान मंचासिन समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में किसी बात को लेकर हुई मतभेद को भुलाते हुए नए सिरे से समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलने की बात कही। इसके अलावा समाज में एक होकर अपनी मजबूती को बढ़ावा देने की बात कही गई। संघ के लोगों ने अपने समाज को शिक्षा पर जोर देने की बात कही गई, समाज की एकजुटता एवं पारंपरिक व्यवसाय में होने वाली बाधाओं को समाज के लोग मिलजुलकर निदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लाला सोनी ने कि जबकि संचालन बालगोविंद सोनी एवं किशोर सोनी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में केरेडारी, बड़कागांव, गरीखुर्द, चट्टीबारियातु, जोरदाग,टंडवा,राय, सिमरिया, शेरेगढ़ा,धुर्वा रांची समेत अन्य गांवो से लोगों का जुटान हुआ था। जबकि मंच को संबोधन करने वालों में सहदेव सोनी,शिवदेव सोनी,राजू सोनी,सरोज सोनी, जगदीश सोनी,रामसेवक सोनी, छकौड़ी सोनी, रघुवीर सोनी, बलराम सोनी, रामकुमार सोनी,विश्वनाथ सोनी समेत कई लोगों ने अपनी बातों को रखा। इस दौरान मौके पर सतीश सोनी, शंकर सोनी, जितेन्द्र सोनी, संजय सोनी,प्रभु सोनी, रंजीत सोनी,बुधन सोनार,ईश्वर सोनी, रामलखन सोनी, उमेश सोनी,सुदामा सोनी,टूटू सोनी,अजय सोनी,विशेश्वर सोनी, सुजीत सोनी,विक्की सोनी, तुलसी सोनी, सुशीला देवी,रेखा देवी, बसंती देवी,अंकिता कुमारी,रूपा देवी,सीमा देवी,मालती देवी,अपर्णा देवी,नीतू देवी समेत समाज के सैंकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे