केरेडारी (हजारीबाग)। बढ़ते ठंड को लेकर चट्टीबारियातू में रह रहे बिरहोर परिवारों वा गरीब परिवार के बीच एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड डुमरी कोल प्रोजेक्ट के द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) मद से कंबल का वितरण किया गया। वितरण परियोजना प्रमुख अमिताभ कुमार के द्वारा लोगो के बीच किया गया। परियोजना प्रमुख श्री कुमार ने बढ़ते ठंड को लेकर 350 लोगो को कंबल दिया गया हैं। जरूरत के हिसाब से अन्य लोगों को भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग किया जायेगा। कंपनी अपने सीएसआर मद से कई विकास के कार्य को करायेगी। इन्होंने आगे कहा कि कंपनी खुलने से यहाँ के लोगो को रोजगार मिलेगा। एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी जरूरतमंद बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के प्रति समर्पण हैं।
मौके पर डुमरी कोल प्रोजेक्ट हेड अमिताभ कुमार, टायकून एमडीओ से शैलेश पंसारी, वीरेंद्र यादव, तापस मंडल, मुखिया झरी महतो, कृष्ण गुप्ता, इंद्रनाथ पासवान समेत कई लोग शामिल थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे