केरेडारी कोल माइंस के प्रस्तावित सड़क निर्माण के विरोध में एक जुट हुवे रैयत, ज़मीन नहीं देने का लिए निर्णय


केरेडारी(हजारीबाग)। केरेडारी कोल माइंस के विस्तार के लिए उपायुक्त कार्यालय जिला भू अर्जन शाखा हजारीबाग द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में केरेडारी के भू रैयतों का बैठक केरेडारी शिव मंदिर परिसर में 5 जनवरी में किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया सोनिया देवी ने किया और संचालन पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव ने की। बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण भू रैयत उपस्थित थे। भू रैयतों ने एक जुट होते हुवे एक स्वर में कहा कि प्रस्तावित सड़क के लिए हमलोग अपना रैयती भूमि किसी क़ीमत पर नहीं देंगे। केरेडारी की जमीन तीन फसला है यहां के किसान अपने जमीन पर धान गेहूं मक्का प्याज़ राय समेत अन्य फसल पैदा कर अपना व अपने परिवार का भरन पोषण करते हैं, जिससे किसान खुश हैं।

केरेडारी के किसान उक्त अधिसूचना के आलोक में बैठक कर अधिग्रहण का विरोध जता रहे हैं। और अधिसूचना के आलोक में सेक्सन नाइन लगाने का भी विरोध करते हुए सेक्शन नाइन हटाने को लेकर एक पत्र संबंधित विभाग को सौंपेंगे।

मौके पर मुखिया सोनिया देवी, उप प्रमुख अमेरिका महतो, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, सूरज साव, अशोक कुमार साव, दशरथ महतो, राजेश विश्वकर्मा, ललित महतो, बालेश्वर राणा, राजेस साव, आनंद पासवान, कीनू साव, हीरामन महतो समेत कई भू रैयत उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!