• पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हजारीबाग
• पारा शिक्षिका शांति देवी का हाईवा के चपेट में आने से हुई थी मौत
बड़कागांव। सहायक (पारा) शिक्षिका शांति देवी के सड़क दुर्घटना में मौत के उपरांत आक्रोशित ग्रामीणों का सड़क जाम 5 लाख मुआवजा एवं कंपनी में एक नौकरी के आश्वासन पर 22 घंटा के बाद हटाया गया। फिलहाल ढाई लाख का चेक परिजन को दिया गया शेष राशि 8 जनवरी को देने की बात कही गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया।ज्ञात हो कि शनिवार की शाम लगभग 7:00 बजे बड़कागांव टंडवा रोड स्थित कर्णपुरा महाविद्यालय बड़कागांव गेट के समीप हाईवा के चपेट में आने से सहायक शिक्षिका (पारा शिक्षिका) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। सहायक शिक्षिका प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सिकरी के चेतलाल महतो की 35 वर्षीय पत्नी शांति देवी के रूप में पहचान की गई थी। घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा बड़कागांव-टंडवा पथ को जाम कर दिया गया। बिना नंबर के हाईवा गाड़ी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। शांति देवी ग्राम सिकरी स्थित ऊपर मोहड़र उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका थी। वह महटीकरा गांव से दशकर्मा कार्यक्रम में भाग लेकर वापस अपने घर जा रही थी कि इसी बीच कर्णपुरा महाविद्यालय के समीप पीछे से मोटरसाइकिल में टक्कर मारी। इसी मोटरसाइकिल पर सहायक शिक्षिका सवार थी जो सड़क पर गिरते ही हईवा वाहन का चक्का माथे पर लगने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई। शिक्षिका अपने पीछे पति सहित एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गई है। घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़कागांव टंडवा रोड को शनिवार शाम 07:00 बजे से रविवार शाम तक जाम कर दिया गया। घटना की सूचना पर विधायक रोशनलाल चौधरी, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, बड़कागांव अंचलाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, बड़कागांव थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, सिकरी ओपी थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, शिवलाल महतो, बालेश्वर कुमार युवा नेता सोनू इराकी रोहित कुमार दास जिला परिषद प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम अप प्रमुख वचन देव कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर दिनभर मान मनोवल के बाद
मृतक के आश्रित को 5,00,000 मुआवजा एवं कंपनी में एक नौकरी देने के आश्वासन के बाद लगभग 22 घंटे के बाद जाम हटाया गया। साथ ही मृतक के दोनों बच्चों के पढ़ाई के लिए झारखण्ड सरकार के प्रावधान के अनुसार पढ़ाई का खर्च प्रत्येक बच्चे को प्रतिमाह 4,000 एवं सरकारी प्रावधान के तहत आवश्यक कागजात जमा करने के बाद सरकार की ओर से मुआवजा देने की भी बात की गई। ग्रामीणों द्वारा सड़क मार्ग में सुबह 5:00 से रात्रि के 9:00 बजे तक नो एंट्री का शक्ति से पालन करने पर जोर दिया,जिसमें प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि नो एंट्री पालन के लिए जिला प्रशासन को पत्र निर्गत कर रहे हैं जल्द ही इस पर पहल किया जाएगा और नो एंट्री का शक्ति से पालन किया जाएगा। हाईवा सिमरिया पूजा कंट्रेक्टेशन के अधीन बताया जाता है जिसे सिकरी थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह द्वारा कब्जे में ले लिया गया है।थाना प्रभारी ने बताया कि चेचिस इंजन नम्बर से हाईवा मालिक का नाम पता किया जा रहा है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे