महुआ डांड। पंचायत स्वंय सेवक संघ के आहवाह्न पर झारखंड राज्य के पंचायत स्वयं सेवक 8 जुलाई से अनिश्चित कालिन धरना प्रदर्शन में जाएंगे। पंचायत स्वयं सेवक कार्य के बदले निश्चित मानदेय, पंचायत स्वयं सेवक का नाम बदलकर पंचायत सहायक करने समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे। अपने मांग को लेकर स्वयं सेवक विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री से अपनी गुहार लगाते आये हैं। ज्ञात हो कि पिछले 20 फरवरी को पंचायत स्वयं सेवकों के आंदोलन सह प्रदर्शन के दौरान प्रशासन के लाठी चार्ज से कई स्वयं सेवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे। वहीं पुलिस के द्वारा 30 के उपर नामदर्ज व 200 अज्ञात के उपर केस दर्ज किया गया था।
राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक 17 मई 2016 में पंचायत सचिव गठन प्रस्ताव मद संख्या 22 में स्वीकृति प्राप्त है।पंचायत सचिव स्तर पर सरकार द्वारा संचालित योजना मनरेगा, पीएमवाई, समाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कल्याण, आईसीडीएस का डाटाबेस तैयार कर संबंधित विभागों को उपलब्ध कराने, ग्रामीणों को विकास एवं समाजिक सुरक्षा के विभिन्न कार्यक्रमों में जागरूक करने का कार्य अधिकारियों के द्वारा कराया जा रहा है।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे