6 फरवरी से शुरू होगी दसवीं व कक्षा बारहवीं की परीक्षा, प्रतापपुर प्रशासन ने की सारी तैयारियां

कदाचार मुक्त ली जाएगी परीक्षा:- केंद्र अधीक्षक सर्वेश कु०सिंह

प्रकाश कुमार /प्रतापपुर (चतरा)

प्रतापपुर(चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड में 6 फरवरी से कक्षा दसवीं वा कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है। जिसकी सारी तैयारियां स्थानीय प्रशासन के द्वारा पूर्ण कर ली गई है। सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास के मौजूदगी में जैक बोर्ड के क्वेश्चन पेपर भी प्रतापपुर बैंक ऑफ इंडिया में सुरक्षित रखा गया हैं। बताते चलें कि कक्षा दसवीं व बारहवीं के लिए कुल 5 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमे परियोजना उच्च बालिका विद्यालय प्रतापपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय प्रतापपुर, मिडिल स्कूल प्रतापपुर, कन्या मध्य विद्यालय प्रतापपुर व उच्च विद्यालय योगियरा शामिल हैं।
जिसमे परीक्षा केंद्र अधीक्षक परियोजना बालिका विद्यालय प्रतापपुर में सर्वेश कु. सिंह, राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय प्रतापपुर में कृष्ण कु०दुबे, मिडिल स्कूल प्रतापपुर में ओमप्रकाश त्रिवेदी, कन्य मध्य विद्यालय में संजीव कुमार व उच्च विद्यालय योगियरा में छतीस प्रसाद यादव हैं। परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के केंद्र अधीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि आज सभी शिक्षकों के साथ बैठक कर सभी जानकारियों को बता दिया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त ली जाएगी।

आपको बताते चलें कि बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियो को अपने साथ एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा। ताकि आपका वेरिफिकेशन हो सकें। साथ ही वैसे विद्यार्थी जो एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में लेकर नही जाएंगे उनको परीक्षा केंद्र में एंट्री प्रदान नही की जाएगी और आप परीक्षा देने से वंचित हो सकते हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!