विधायक के पहल से बटुका में लगा ट्रांसफार्मर, रौशन हुवा गांव

केरेडारी (हजारीबाग)। प्रखण्ड के बुंडू पंचायत स्थित बटुका में विधायक रौशनलाल चौधरी के द्वारा 100 केबी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया। जिसका उद्घाटन आजसू प्रखंड सचिव केरेडारी सह पंसस प्रतिनिधि बुंडू मोहन कुमार के द्वारा फीता काट कर किया गया।ट्रांसफार्मर लगने से गांव में बिजली जलने लगा। गांव में बिजली पहुंचते ही ग्रामीणों में खुशी […]