एनएमएल के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय पगार में 510 बच्चों के बिच बांटा गया छाता, बच्चों में खुशी
केरेडारी। एनएमएल (एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड) के चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना के द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत उत्क्रमित उच्च विद्यालय पगार में 510 छाता बांटा गया। बच्चों को छाता मिलने पर बच्चों ने एनटीपीसी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौक़े पर उपस्तिथ वरिष्ठ प्रबंधक श्री बी नवीन कुमार ने कहा की हमारी कंपनी हमेशा […]