अंधविश्वास 60 हजार का सुपारी दे कर करवाया गया था जोधन की हत्या, चार गिरफ्तार भेजे गए जेल
गिरिडीह। डुमरी थाना क्षेत्र के घुठियागढ़ा निवासी जोधन महतो हत्या कांड का गुत्थी डुमरी पुलिस ने 12 दिनों में।सुलझा ली है। पुलिस ने इस हत्याकांड का उद्भेदन करते हुवे चार अपराधियों को गिरफ़्तार किया हैं। गिरफ्तार अपराधियों में डुमरी थाना क्षेत्र के रहने वाले मेहलाल महतो, जितेंद्र महतो, हारिल महतो और कालेश्वर महतो शामिल है। […]