हेसातु गांव में सीआरपीएफ ने शिविर लगा कर में बांटा स्कूल बैग, सोलर लाइट वा टॉर्च

कुंदा। थाना क्षेत्र के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों के बीच सीआरपीएफ ई 190 बटालियन ने शिविर लगाकर जन उपयोगी सामग्रियों का वितरण किया। शिविर का आयोजन कमांडेंट मनोज कुमार के निर्देशानुसार सहायक कमांडेंट चौधरी कलीम उल्ला के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत रविवार को हेसातु विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस दौरान शिविर में आये लोगों को साड़ी, प्लास्टिक की पानी टंकी, प्लास्टिक कोटेड तिरपाल, स्कूल बैग, सोलर लाइट के साथ टॉर्च, कॉपी, बॉलपेन, पेंसिल का वितरण किया गया। अधिकारियों के हाथो समाग्री पाकर ग्रामीण काफी खुश नजर आए।

मौके पर सीआरपीएफ ई 190 बटालियन के सहायक कमांडेंट ने कहा कि समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। पूर्व में भी ई 190 बटालियन के द्वारा दर्जनों गांव क्षेत्रों में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जा चुका है। पुलिस पब्लिक रिश्ते को मजबूत करने में सिविक एक्शन प्रोग्राम काफी सहायक होगा। मौके पर एसआई मोतीराम देवगम, सिकीदाग पंचायत मुखिया अनिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश प्रसाद यादव समेत कई लोग मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!