हजारीबाग के सिलवार में बज्र पात होने दो लोग की मौत, दर्जन भर लोग हुवे घायल

मेला देखने पहुंचे थे लोग, बज्र पात के आए चपेट में, खुशी गम में बदला

हजारीबाग। हजारीबाग जिला के सदर प्रखंड के सिलवास पहाड़ स्थित जगन्नाथ धाम मंदिर में बज्र पात होने दो लोग की मौत हो गई। जबकि दर्जन भर लोग घायल हुवे है। घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। मृतक सुधांशु पांडे और एक अन्य युवक (पहचान नहीं ) है। घटना 20 जून शाम 5.15 बजे की है।

घायलों से मिलते कांग्रेसी मुन्ना सिंह

घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ विद्याभूषण कुमार मेडिकल कॉलेज पहुंच कर घायलों का हाल जाना। साथ ही मृतक के परिजनों को सांत्वना देते ढाढस बंधाया और सहयोग करने का भरोसा जताया। इन्होंने कहा कि 2 लोगों की मौत और 1 दर्जन लोग घायल हुए हैं सभी घायलों का बेहतर इलाज किया जा रहा है।

मेला देखने पहुंचे थे लोग, बज्र पात के आए चपेट में


हजारीबाग बगोदर मार्ग शहर से 8 किलोमीटर दूर सिलवार पहाड़ स्थित है। जहां प्रतिवर्ष रथ मेला का आयोजन होता है सिलवार पहाड़ पर जगन्नाथ धाम मंदिर मौजूद है। यहां पर आयोजित भव्य मेला देखने सभी लोग पहुंचे थे। इसी दौरान बज्र पात के चपेट में आने ने दो की मौत वा एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने घटना स्थल पहुंच कर घायलों को हजारीबाग अस्पताल पहुंचाया।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!