सांगोद- पंचायतीराज कर्मचारियों ने आधे दिन किया कार्य का बहिष्कार

बी एम राठौर
सांगोद 24 फरवरी को पंचायती राज के मन्त्रालिक कर्मचारीयो का सागोद ब्लाक की उपशाखा के कार्मिकों द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार पांच दिवसीय आधे दिन कार्य बहिष्कार धरने का आज अन्तिम दिन प्रार्थना सभा के साथ समापन की घोषणा की गई। मीडिया ने बताया कि पंचायती राज कर्मचारी संघ के महासंघ के बैनर तले मन्त्रालिक कार्मिकों का बजट घोषणा मे अपनी मांगो के समर्थन में राज्य/जिला/पंचायत समिति स्तर पर सांकेतिक धरना जारी था जिसमें सरकार से अपनी जायज मांगो पर विचार करने के लिए पांच दिन कि अहिंसात्मक रूप से अलग-अलग तरह से अपना आक्रोश व्यक्त किया गया पहले दिन से आधे दिन का कार्य बहिष्कार कर किया,दूसरे दिन हनुमान चालीसा का पाठ,तीसरे दिन सदबुदि यज्ञ,चौथे दिन पोस्ट कार्ड अभियान,व अन्तिम पांचवे दिन प्रार्थना सभा का आयोजन रख कर संरक्षक हरिश चिचोदिया ने कर दो मिनट का मोन रखकर सांकेतिक धरने के समापन की घोषणा की गई। धरने के दोरान मीडिया प्रभारी रामकरण नायक,उपाध्याय प्रेम नारायण वैष्णव,कैलाश ओझा,केशव यादव,भगवान दास सरोज सोनी सुरेन्द्र सुमन कनिष्ठ सहायक,वरिष्ठ सहायक कृष्णावतार गोतम,सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र मीना सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!