बी एम राठौर
सांगोद 8 मार्च से सांगोद, फाल्गुन माह की तीज से सप्तमी तक चलने वाले न्हाण लोकोत्सव का आगाज गुरूवार से न्हाण अखाड़ा चौधरी पाड़ा (बाजार) की बारह भाले की सवारी के साथ होगा। इससे पूर्व तगड़े पुलिस बंदोबस्त के बीच यहां बुधवार रात घूघरी का जुलूस निकाला गया। दोनों पक्षों की ओर से जुलूस निकालकर मां ब्रह्माणी की पूजा अर्चना की गई। पांच दिनों तक चलने वाले लोकोत्सव की शुरूआत में गुरूवार को लुहारों के चौक से बाजार की बारह भाले की सवारी निकलेगी। सवारी के समापन के बाद लुहारों के चौक में रातभर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। शुक्रवार तड़के मां भवानी की सवारी व शाम को बादशाह की सवारी निकलेगी। सवारी के लक्ष्मीनाथ के चौक में आगमन पर यहां स्थानीय कलाकारों की ओर से बादशाह के समक्ष हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन होगा। शनिवार को पड़त अर्थात अवकाश के बाद रविवार को न्हाण खाड़ा अखाड़ा चौबे पाड़ा (खाड़े) की बारह भाले की सवारी निकलेगी। सोमवार तड़के भवानी की सवारी के बाद शाम को बादशाह की सवारी निकलेगी। बुधवार रात परंपरानुसार बाजार का जुलूस लुहारों के चौक से व खाड़े का जुलूस दाऊजी के मंदिर से शुरू हुआ। जुलूस में न्हाण के नगारों के साथ बड़ी संख्या में युवक एक दूसरे पक्ष के लोगों पर परम्परागत अश्लील एवं फूहड़ नारेबाजी कसते हुए निकले। जुलूस के बाद दोनों पक्षों की ओर से गेहूं व चने से बने प्रसाद का वितरण किया गया तथा सवारी के दौरान स्वांग लाने वाले कलाकारों को परम्परानुसार पेशगी बांटी। घूघरी के जुलूस में दोनों पक्षों का टकराव टालने के लिए पुलिस की ओर से भी पुख्ता व्यवस्थाएं की गई। यहां दाऊजी का मंदिर, लुहारों का चौक, लक्ष्मीनाथ का चौक, पुराना बाजार समेत कई जगहों पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त रहा। एहतियात के तौर पर पुराना बाजार में बेरिकेटिंग करवाकर जगह जगह पुलिसकर्मी लगाए गए।


Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे