Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

श्रावण के पहले दिन कांडतरी के श्रद्धालुओं ने मां पचबहनी मंदिर बादम से पैदल यात्रा कर बुढ़वा महादेव में किए जलार्पण

बड़कागांव। साल का पवित्र श्रावण महीना शुरू होते ही शिव भक्त भक्ति सराबोर होने लगे है। श्रावण के शुरुवाती में बड़कागांव कांडतरी के श्रद्धालुओं ने मां पचबहनी मंदिर बादम से पैदल जल उठा कर बुढ़वा महादेव शिवालय में जलार्पण किये। सैकोड़ो श्रद्धालु भक्ति गीतों सराबोर हो थिरकते हुवे बुढ़वा महादेव पहुंचे।

यात्रा में शामिल श्रद्धालु

श्रृद्धालुओं के लिए शिवभक्तों ने लगाया चना वा फल का स्टॉल

इस दौरान पैदल यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए शिव भक्तों के द्वारा चना वा फल का वितरण स्टॉल लगाकर किया गया। श्रद्धालुओं ने चना वा फल प्राप्त कर आयोजक मंडली के कार्यों को खूब सराहना किए।

प्रखंड मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर

हजारीबाग जिला के बड़कागांव के बहुचर्चित महूदी पहाड़ में स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर प्रखंड मुख्यालय से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। प्रकृति की गोद में बसा बुढ़वा महादेव मंदिर ऐतिहासिक एवं धार्मिक कृष्टिकोण से काफी रमणीये है। जो धरातल से लगभग 500 मीटर ऊंचे पहाड़ में बना मंदिर श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित करता है। श्रावण माह में यहां भक्तों का भिड़ दिन भर रहता है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!