लोकसभा में गूंजा बड़कागांव विस्थापन का मुद्दा हजारीबाग सांसद ने केंद्र सरकार से रैयतों के लिए मांगा न्याय

हज़ारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने मुआवजा राशि 40 लाख रुपए प्रति एकड़, पक्का मकान ₹2000 प्रति स्क्वायर फीट, कच्चा मकान ₹1500 प्रति एक स्क्वायर फीट, कट ऑफ डेट 2024 – 25 तथा रोजगार और पर्यावरण संरक्षण का किए मां

बड़कागांव (हजारीबाग)  विस्थापन के मुद्दे को लेकर हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल ने गुरुवार को लोकसभा संसद में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़, चतरा व हजारीबाग जिले के केरेडारी, बड़कागांव, डाडी, चूरचु, मांडू, रजरप्पा में सीसीएल व एनटीपीसी द्वारा कोयला खनन को लेकर किया जा रहे विस्थापन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी, बड़कागांव ,डाडी व चुरचू में विशेष कर एनटीपीसी द्वारा खदानों को लेकर विस्थापित किया जा रहा है। जहां मुआवजे की राशि मात्र 24 लाख रुपया प्रति एकड़ है तथा ऐसेट में पक्के मकान के बदले 950 रुपया एवं कच्चा मकान 650 रुपया प्रति स्क्वायर फीट मुआवजा दी जाती रही है। साथ ही साथ कट ऑफ डेट 16 मई 2016 रखी गई है । वहीं एनटीपीसी द्वारा पर्यावरण का हवाला देकर कन्वेयर बेल्ट से संपूर्ण कोयला भेजने का प्रावधान बनाया है जिसमें 2025 में डंपर,ट्रक के माध्यम से मात्र 3 मिलियन टन कोयला भेजने का प्रावधान है जो 2026 में जीरो हो जाएगा। जो वहां के भू-रैयतों के साथ अन्याय है। तथा मुआवजा की राशि बहुत ही कम है।
आगे उन्होंने कहा कि मुआवजे की राशि में बढ़ोतरी कर 40 लाख रुपया प्रति एकड़ की जाए, वही पक्के मकान के बदले ₹2000 प्रति स्क्वायर फीट व कच्चे मकान के बदले डेढ़ हजार रुपया प्रति स्क्वायर फीट मुआवजा दी जाए साथ ही साथ विस्थापितों कट ऑफ डेट 2024 – 25 रखे जाने की मांग की। वहीं पर्यावरण एवं रोजगार के बीच संतुलन स्थापित कर क्षेत्र के लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाए तथा कोयले की ढुलाई  वाहनों के द्वारा जारी रखा जाए ताकि यहां बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न न हो।
जिसको लेकर हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल को क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है। जिसमें लोक सभा सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, बड़कागांव विधानसभा सांसद प्रतिनिधि पूनम साहू, सह प्रतिनिधि कृष्ण कुमार राम, बड़कागांव विधानसभा सांसद मीडिया प्रतिनिधि उमेश कुमार दांगी, सांसद मंडल प्रतिनिधि लक्ष्मण कुमार, कर्मचारी साव,रविंद्र सिंह, रंजीत कुमार महेंद्र महतो राजाराम प्रजापति, सुरेंद्र करमाली, राकेश सिंहा, मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी, खेमलाल महतो, सनी कुमार दांगी, धीरेंद्र सिंह, समेत क्षेत्र के सैकड़ो भू रैयत व ग्रामीण का नाम शामिल है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!