राजस्थान में वकीलों की मांग पूरी, 15 मार्च को विधानसभा में ‘एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल’ पेश होगा

राजस्थान एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल को लेकर लेकर बड़ी खबर है। 15 मार्च को विधानसभा सत्र में यह बिल रखा जाना प्रस्तावित है। 21 मार्च को बिल पास होने का आश्वासन दिया है। वीसी से एडवोकेट संघर्ष समिति के प्रतिनिधि जुड़े। कोटा से मंत्री शांति धारीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। एडवोकेट के प्रतिनिधिमंडल ने जताई बातचीत से संतुष्टि । प्रतिनिधियों ने कहा- कल संघर्ष समिति की सुबह बैठक में निर्णय लिया जाएगा। बता दें आज राजस्थान में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के विषय पर विचार-विमर्श करने और इस विषय से जुड़े समस्त पहलुओं का गहन परीक्षण कर, उचि समाधान प्रस्तावित करने हेतु विधि मंत्री की अध्यक्षता में गठित कमेटी की आज 9 मार्च को शासन सचिवालय में मीटिंग हुई। सचिवालय के कॉन्फ्रेस हाल में हुई मीटिंग। जिसमें 12 मई 2022 द्वारा गठित उक्त कमेटी की सभी सदस्यगण उपस्थित हुए।


21 मार्च को पारित होगा बिल

एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल 15 मार्च विधानसभा में रखा बैठक में इस पर फैसला हुआ है। 21 मार्च के आसपास विधानसभा में इस बिल को पारित करवाने की कोशिश होगी। बैठक में वकीलों की मांगों पर सहमति बन गई। है। वकीलों के प्रतिनिधि भी सहमत हैं। उनकी सबसे बड़ी मांग को पूरा कर दिया गया है। विधि मंत्री शांति धारीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग से जुड़े थे। जलदाय मंत्री महेश जोशी के अलावा बार काउंसिल से संबंधित वकील भी मौजूद रहे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!