युवक को सांप ने काटा, तो युवक ने गुस्से में सांप को क्या किया ,पूरी खबर पढ़ें


बरही (हजारीबाग) : बरही के रानीचुआं पंचायत अंतर्गत जीतपुर गांव में एक बड़ा चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक को अचानक जहरीले गेहूंमन सांप ने काट लिया। तो गुस्से में पीड़ित युवक ने हिम्मत दिखाते हुए सांप को ही पकड़कर एक मटके में बंद करके सीधे ग्रामीणों की मदद से बरही अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराने पहुंच गया। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता राजदेव यादव ने बताया जाता है जीतपुर का युवक अजय रजवार पिता सतीश चंद्र रजवार अपने घर के पास खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान सांप ने उसके हाथ में काट लिया। सांप के काटने बाद अजय रजवार ने हिम्मत नहीं हारी और साहस दिखाते हुए सांप को मक्के में कैद कर लिया। अजय रजवार को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। क्षेत्र में युवक की साहस की चर्चा हो रही है। अभी युवक की हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!