सूरज कुमार/ महुआडांड़
महुआडांड़। राज्यभर में झमाझम बारिश के साथ ही मानसून ने दस्तक दे दी है। पिछले 5 दिनों से लातेहार जिला भर में झमाझम बारिश हो रही है। लातेहार जिले में अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। खेतों में जश्न का माहौल है। किसान सुबह से शाम तक खेतो में ही अपने पूरे परिवार के साथ दिखाई दे रहे हैं। हल-बैल के सहारे अपने-अपने खेत की जुताई में करने में जुट गए हैं। कई किसान ट्रैक्टर से जुताई कर रहा है। कोई खेतों में खाद डाल रहा है तो कोई धान का बिचड़ा डालने की तैयारी में है। इतना ही नहीं मूंगफली, पेचकी, बोदी आदि खरीफ फसल की बुआई की भी तैयारी तेज हो गई है। इधर खेतों में पानी जमते ही मेंढकों के टार्टरहट की आवाज भी आने लगे है। बारिश के इस माहौल में बच्चों की टोली भी मस्ती करने में पीछे नहीं है।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 125