बैंक में आधार लिंक नहीं होने से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे और किसान परेशान
सूरज कुमार /महुआडांड़
महुआडांड़। महुआ डांड प्रखंड में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में पिछले कई दिनों से ई केवाईसी बंद है। बैंक में ई केवाईसी बंद होने से विद्यालय के बच्चें समेत मजदूर वा किसान काफी परेशान है। प्रत्येक दिन बैंक आ कर बिना काम कराए लोग लौट जा रहे है। जिससे बच्चों के पढ़ाई के साथ साथ नए बच्चों का नामांकन में परेशानी बढ़ गया है। इसके अलावे किसानों को समय पर पैसा नही मिलने से खेती किसानी भी करना मुश्किल हो गया है। बैंक में ईकेवाईसी नही होने पर परहा टोली के स्कूली बच्चों ने बताया कि हम लोग 15 दिनों से बैंक में आना जाना कर रहे हैं। दिन भर बैंक में रहने के बावजूद काम नही होने हम लोग को बहुत परेशानी हो रही है। बैंक में कई बार कागज जमा करने के बाद भी आधार लिंक और केवाईसी नही होता। आए दिन बच्चे बूढ़े भी काफी परेशान रहते है। बैंक से पैसे निकासी नहीं होने लोग आर्थिक तंगी से बेहाल है। लोगो ने बैंक कर्मियों से ई केवाईसी को सुचारू रूप से चालू करने की मांग किए है।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे