सूरज कुमार/ महुआडांड़
लातेहार उपायुक्त के निर्देशानुसार महुआंडा़ड प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड कार्यालय में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें बृद्धा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, जमीन से संबंधित व अन्य आवेदन प्राप्त हुए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग ने बताया कि जनता दरबार में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों के द्वारा आवेदन मिला है। प्राप्त आवेदनों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का प्रयास किया जाएगा। अभी लोगों के द्वारा जो भी आवेदन प्राप्त हुआ है जिसे निष्पादन हेतु संबंधित कर्मचारी को दिया गया है। जल्द ही जो भी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं सभी का सामाधान किया जाएगा।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 141