Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

महिला का अपने दामाद से हुआ प्यार, दामाद के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

श्री बंशीधर नगर : पुलिस ने गत दिनों थाना क्षेत्र के सोनबरसा में मुस्लिम अंसारी नामक युवक की हुई विभत्स हत्या कांड का उद्भेदन कर लिया है। युवक की हत्या मृतक की पत्नी जुलेखा बीबी ने अवैध संबंध में अपने दामाद नाजिर अंसारी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से मारकर कर दी है। पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक की पत्नी एवं उसके दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है। यह जानकारी गुरुवार को नगर ऊंटारी थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने दी। उन्होंने बताया कि गत 25 मार्च की रात्रि में नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में मुस्लिम अंसारी नामक युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया था। जिसके बाद सदीक अंसारी के लिखित आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि एसपी अंजनी कुमार झा के निर्देशानुसार संवेदनशील कांड के उद्भेदन के लिये उनके नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था। जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, पुअनि राहुल कुमार, जितेंद्र भगत, कुमार विक्रम सिंह, कुणाल किशोर, सअनि श्रीकांत पांडेय को शामिल किया गया था। अनुसंधान के क्रम में कांड के मुख्य अभियुक्त मृतक की पत्नी जुलेखा बीबी को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान जुलेखा बीबी ने बताया कि वह अपने दामाद नाजीर अंसारी के साथ मिलकर पूर्व नियोजित प्लान के तहत मुस्लिम अंसारी की हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया गया है। नाजिर अंसारी रमना थाना क्षेत्र के रोहिला गांव का रहने वाला है। एसडीपीओ ने बताया कि जुलेखा बीबी का नाजिर अंसारी के साथ पहले से अवैध संबंध था। मुस्लिम अंसारी एवं नाजिर अंसारी दोनों एक साथ बैंगलोर में काम करते थे। जुलेखा ने नाजिर अंसारी से
प्रेम संबंध को और बेहतर बनाने के लिये उसने अपनी बेटी की शादी कर दी थी। मुस्लिम को जुलेखा के कार्य व्यवहार में परिवर्तन होने पर दोनों में अनबन रहता था।
उन्होंने बताया कि इसी को लेकर जुलेखा ने अपने पति मुस्लिम अंसारी को रास्ते से हटाने का मन बना लिया और नाजिर अंसारी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया गया है। प्रेसवार्ता में एसडीपीओ के साथ थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, पुअनि संजय मुंडा, सअनि श्रीकांत पांडेय मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!