बरकट्ठा:-प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं नें मां महागौरी का दर्शन करने एवं प्रसाद चढ़ाने के लिए उमड़ पड़े ।इस दौरान भक्तो ने आस- पास के मंदिरों में पूजनकर व प्रसाद चढ़ाकर मनोकामना पूर्ति की कामना की।प्रखंड क्षेत्र के
बड़ासिंगा मंदिर में पूजन कर रहे पुजारी राजेश पांडेय ने बताया की प्रखण्ड क्षेत्र के श्रद्धालुओ में जिस प्रकार से श्रद्धा ओर उल्लास है उससे इस बार का रामनवमी का त्योहार भव्य एवं आकर्षक लग रहा है।त्योहार को देखते हुए शांति-व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए।स्थानीय प्रशासन भी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है।कल महानवमी के शुभ मुहूर्त पर बजरंग दल के तत्वावधान में रामभक्तों के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी । वही विहिप और बजरंग दल के तत्वाधान में बाइक रैली बरकट्ठा चौक से गोरहर थाना, गोरहर थाना से कोनहरा और वहॉ से बुढ़िया माता मंदिर में बाइक रैली का समापन किया जाएगा।इस आशय की जानकारी विश्व हिंदू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष संजय यादव के द्वारा दिया गया।वहीं प्रखंड क्षेत्र के बरकट्ठा,बेलकप्पी बड़ासिंगा,शिलाडीह,गोरहर, कलहाबाद,सलैया,बेड़ोकला,झुरझुरी,आदि गांवों में सोहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाया जा रहा है

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे