सूरज कुमार /महुआडांड़
महुआडांड। महुआडांड पंचायत अन्तर्गत बिरसा चौक स्थित डीपाटोली जाने के रास्ते व मेन रोड में भारी बारिश से नाली का गन्दा पानी बहने लगा है। गन्दा पानी बहने से सड़क में जल जमाव हो गया है। सड़क में जल जमाव होने से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
आस पास के घरों से निकलने वाले गन्दे पानी नाली में जमा होने के कारण रोड में बह रहा है। जिसके कारण बिरसा चौक से लेकर पीपल चौक तक रोड में पानी बहने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। अक्सर इस नाली के बहते पानी को लेकर आस पास के लोग एक दूसरे से लड़ाई भी करते रहते है। सड़क में नाली के पानी जमने को लेकर लोगो ने नाली का निर्माण करने का मांग स्थानीय प्रशासन से किए है।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 124