बिजली की समस्या से परेशान हज़ारीबाग़ शहर- हितेश रंजन

हजारीबाग(हजारीबाग)।शहर के उभरते युवा समाजसेवी सह स्वच्छता एवं पर्यावरण समिति के सोशल मीडिया प्रभारी सह भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य हितेश रंजन ने कहा, कि हजारीबाग शहर में लगातार बिजली की कटौती बहुत बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि जिलों में इन दिनों डीवीसी 7 घंटे बिजली काट रही है, तो बिजली बोर्ड 12 घंटे। कुल मिलाकर शहर को मुश्किल से 8 से 9 घंटे ही बिजली मिल पाती है। प्रतिदिन पावर कट जानकारी बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों को है । इसके बावजूद पावर कट और बढ़ती ही जा रही है। दिन भर में दो से तीन बार और रात में तीन बार लोड शेडिंग किया जा रहा है। जर्जर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में बार-बार खराबी होने के कारण पावर कट हो जाता है। इसके कारण इस भयानक गर्मी में आम आवाम को बहुत ही परेशानी झेलनी पड़ रही है। मोबाइल, कंप्यूटर, इनवर्टर सहित कई घरेलू उपकरण जवाब देने लगा है। व्यवसाय और उद्योग क्षेत्र में भी बहुत परेशानी हो रही है। जनरेटर बिजली आधारित व्यवसाय और उद्योग चलाने डीजल पर लागत बिजली से 6 गुना ज्यादा बढ़ जा रहा है। हजारीबाग एवं आसपास डेमोटांड़ क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र में 50 से अधिक छोटे बड़े फैक्ट्री हैं। वहां करीब 10,000 लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला हुआ है। जिले में संचालित उद्योग धंधों पर भी भारी असर पड़ रहा है। समाजसेवी श्री रंजन ने डीवीसी और बिजली विभाग से आग्रह किया है, कि जल्द से जल्द बिजली की समस्या को ठीक किया जाय।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!