सूरज कुमार/ महुआडांड़
महुआडांड़। अंम्वाटोली पंचायत अंतर्गत बरटोली रोड के गुरगूटोली मोड़ (अमजद अहमद के घर स्थित) से संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय महुआडांड़ के गेट तक सड़क किनारे बने नाली से लोग काफी परेशान है। नाली का साफ सफाई नही होने के कारण मुख्य सड़क में गंदगी फैलने लगा है। सड़क में साल भर कीचड़ पसरा रहता है, जिससे स्कूल आने जाने वाले छात्र छात्राओं समेत ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग से गुरगुटोली, शांतिपूर, जरहाटोली, पुटरूगीं गांव के हजारों लोगो का आवागमन होता हैं, बरसात में रोड की स्थिति और दैनिये हो जाती है। हमेशा नाली का पानी जमा रहने के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सड़क में बने गड्ढों से साईकिल सवार अक्सर गिरते रहते है। इन गड्ढों से कई स्कूली छात्र गिर कर घायल भी हो जाते है। सड़क की खस्ता हाल पर कभी किसी ने ध्यान नहीं दिया।
जर्जर सड़क पर जनप्रतिनिधियों ने क्या कहा…
महुआडांड़ उप प्रमुख सह प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अभय मिंज ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य बहुत दिनों पहले किया गया है। सड़क काफी जर्जर हो गया यह बात संज्ञान में आया है। स्कूली बच्चे और ग्रामीणों को आने जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा सड़क बनना बहुत जरूरी है। संबंधित विभाग को पत्र लिख कर जर्जर सड़क के बारे में सूचित किया जाएगा।
इस संबंध में महुआडांड़ प्रमुख कंचन कुजूर ने कहा कि शिकायत मिली है। सड़क नहीं बनने से भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा, इसे लेकर मैं गंभीर हूं। इस समस्या के समाधान के लिए अधिकारीयों को सूचित किया गया है। कोशिश रहेगीं जल्द समस्या का समाधान हो।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे