बड़कागांव में यादव समाज का होली मिलन समारोह: एकता और उमंग का संगम



बड़कागांव। बड़कागांव प्रखंड के अंतर्गत महुंगाई खुर्द गाँव में बड़कागांव प्रखंड के यादव समाज का शानदार होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जो एकता, भाईचारे और रंगों के त्योहार की भावना का प्रतीक था। यह कार्यक्रम न केवल एक उत्सव था, बल्कि समाज के सदस्यों को एक साथ लाने और सामुदायिक बंधन को मजबूत करने का एक अवसर भी था।
समारोह की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुई, जिसके बाद उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। पूरा वातावरण उत्साह और उमंग से सराबोर था, और हर कोई त्योहार के आनंद में डूबा हुआ था।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधारी गोप ने समाज में एकता और सौहार्द के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षा के महत्व और नशाखोरी से दूर रहने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। उसी गाँव के जियोलॉजिस्ट विजय यादव तथा उनके  माता-पिता को सम्मानित करने का कार्य किया गया।  जो समाज के लिए प्रेरणा का विषय है, इससे समाज को सीखना चाहिए। अन्य व्यक्तियों जो समाज में उत्कृष्ट कार्य किया उन सबको सम्मानित किया गया।

यह कार्यक्रम समाज के सदस्यों के बीच एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने का एक शानदार उदाहरण था। उपस्थित लोगों ने न केवल एक-दूसरे को बधाई दी, बल्कि अपने गिले-शिकवे भी भुला दिए, जिससे सामुदायिक एकता का एक मजबूत संदेश गया।

कार्यक्रम में यादव समाज के प्रखंड अध्यक्ष चुरामन गोप, प्राचार्य बिनोद यादव,गोंदलपुरा पंचायत के मुखिया बासुदेव यादव, यादव समाज के प्रखंड सचिव कमल यादव, प्रभु यादव, देवनाथ यादव, उमेश यादव, कृष्ण कुमार यादव, अनुज कुमार, बासुदेव यादव, त्रिभुन,  बाबूलाल, सतीश कुमार, रंजीत , किशोर, महेंद्र,महावीर जोगन, ललित, डेगन, महादेव, कृष्ण , तुलेश्वर, मिथिलेश, राजकुमार समेत   कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!