बड़कागांव( हजारीबाग) बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय सभागार में जिला विधिक सेवा अधिकार द्वारा 6 जून को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख फुलवा देवी वा संचालन पूजा राय ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ जितेंद्र कुमार पांडे, अधिवक्ता विजय कुमार सिंह, मोहम्मद मोजम चिकित्सा प्रभारी डॉ बीएन प्रसाद, उप प्रमुख बचनदेव कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष हाजी तबस्सुम, मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
शिविर में अधिवक्ता विजय कुमार सिंह, मोहम्मद मोजम के द्वारा लोगो को हक अधिकार के लिए कानूनी जानकारी दिया गया। साथ ही कई मामलों के मध्यस्था के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार को लिखित आवेदन देकर निशुल्क सेवा प्राप्त करने का जानकारी दिए।
शिविर में मनरेगा के तहत 7 लाभुकों को डोभा निर्माण, मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत 10 लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री लाड़ली योजना के तहत 6 लाभुकों के प्रति लाभुक 8116 रुपया राशि दी गई। पांच लाभुक को किसान क्रेडिट कार्ड, 15 स्वाइल हेल्थ कार्ड, फूलों झानों योजना के जेएसएलपीए के 2 लाभुकों को 50000 हजार का ऋण, बैंक ऋण कैश क्रेडिट लिंकेज (सीसीएल) के तहत 7 लाभुकों की एक समूह को 42 लाख का ऋण वितरण किया अधिकारियों के द्वारा किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ जितेंद्र कुमार पांडे, चिकित्सा प्रभारी डॉ बीएन प्रसाद, उप प्रमुख बचनदेव कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष हाजी तबस्सुम, मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार, पारसनाथ महतो, भीखन महतो, पंचायती राज्य समन्वयक आशीष कुमार पासवान, रिंकू कुमार रवि, सीडीपीओ अर्चना एक्का, महिला पर्यवेक्षिका रुकसाना प्रवीण, अनुराधा पासवान, बीपीओ हीरो महतो, बीपीएम रामप्रकाश कुमार, प्रकाश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे