प्रखंड के 15 से अधीक बेटियों को सदर विधायक ने भेंट किया लहंगा

कटकमसाडी (हजारीबाग)।हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल को पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी के निर्वहन हेतु कर्नाटक में व्यस्त होने के कारण स्वयं बहनों के बीच उपस्थित नहीं हो पा रहे है ।इलिए लिए अपने प्रतिनिधी और साथियों के माध्यम से पूर्व की भांति इस बार भी कटकमसांडी के विभिन्न गांवों में जा,जा कर के कटकमसांडी प्रखंड के 15 से अधिक बेटियों को उनके विवाह के लिए उपहार स्वरूप लहंगा भेंट किया। विधायक मनीष जायसवाल की ओर से कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने घर घर जाकर लोगों को लहंगा सौंपा। लहंगा पाने वालों में रोमी के बबिता कुमारी ,नेहा कुमारी , पेलावल से , पुष्पा कुमारी, मनीष कुमारी ,कंडसार पंचायत अंतर्गत कंडसर में ही निकिता कुमारी ,नेहा कुमारी , दिव्या कुमारी, कंडसर पंचायत के अंतर्गत बेलरगड़ा में खुशबू कुमारी , पूनम कुमारी , सोनिया कुमारी ,काजल कुमारी ,पेलावाल के ,सुषमा कुमारी ,छड़वा के , ममता कुमारी,कंचनपुर के सोनी कुमारी,नेहा कुमारी , द्रोपति कुमारी ,काजल कुमारी, हेदलाग गोविंदपुर से , कंचन कुमारी ,काजल कुमारी,मुस्कान कुमारी ,के आदि शामिल है।परिजनों ने सदर विधायक मनीष जसवाल के प्रति खूब आभार प्रकट किया है।विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए विधायक हमेशा के लिए कटिबद्ध हैं ।पिछले वर्ष कि भांति इस बार भी लहंगा वितरण का कार्यकर्म किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित कटकमसांडी प्रमुख संगीता कुमारी ,पंचायत समिति सदस्य अंजू बाला देवी,मुखिया पिंकी राणा,प्रकाश कुशवाहा,अजय राणा, प्रमेश्वर प्रसाद मेहता,चिंता देवी,भोला राणा , बासुदेव साव, प्रकाश कुमार उर्फ मानो,गुलाब साव, पंकज अगेरिय,अनुराग मित्तल , एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!