पीएलएफआई के नाम से लेवी मांगने वाले तीन युवक हथियार के साथ गिरफ्तार



आनंदपुर( पश्चिमी सिंहभूम)। मनोहरपुर कोलेविरा मुख्य मार्ग पर बेड़ाकेंदुदा के नजदीक आनंदपुर पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी निरल आशिष पूर्ति वा संजू भोक्ता बेड़ाकेंदुदा, चंदन सिंह बेड़ातुलुंडा गांव रहने वाला है। पुलिस ने निरल से एक देसी पिस्तौल, चंदन से एक डमी पिस्तौल जिसपर चाकू लगा है तथा संजू से एक दाउली बरामद किया है। जिसे आनंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेज दिया। इस मामले में थाना प्रभारी विकास दुबे ने कहा की पुलिस अधीक्षक निर्देशानुसार सोमवार के शाम थाना प्रभारी विकास दुबे, पुअनि बेनोफोस लकड़ा व सशस्त्र बल का टीम का गठन कर घाटबाजार में छापामारी अभियान चलाया गया। बेड़ाकेंदुदा के नजदीक दो मोटर साइकिल पर सवार तीन युवकों को रोका गया। पुलिस को देखकर तीनों भागने का प्रयास किया जिसे पुलिसबल ने खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी में हथियार और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में तीनों ने बताया कि संवेदक और मुंशी से रंगदारी व लेवी की मांग के लिए हथियार लेकर घूम रहे थे।

थाना प्रभारी श्री दुबे ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई का नाम लेकर व हथियार के बल पर संवेदक, मुंशी से रंगदारी की मांग किया गया था। साथ ही तीनों अपराधी पीएलएफआई के नाम से क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर रहे थे। पुलिस ने तीनों अपराधियों से मोटरसाईकिल जेएच 06 एन 5054 तथा एक बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल को जब्त किया है.

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!