परमेश्वरी डीएवी स्कूल, गर्री खुर्द, केरेडारी में धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह

हजारीबाग सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि सहित ब्रह्मऋषि समाज के कई गणमान्य लोग हुए शामिल, बच्चों ने सामूहिक हवन और पूजा अर्चना कर भगवान परशुराम को किया याद

भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्मोत्सव समारोह रविवार को हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड स्थित परमेश्वरी डीएवी स्कूल, गर्री खूर्द के सभागार में बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। सामारोह में बतौर अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित ब्रह्मऋषि समाज के सचिव कन्हैया शर्मा, अर्जुन सिंह (आमीन), अजय शर्मा, विद्यालय के संचालक अजय कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए और भगवान परशुराम की तस्वीर पर सामुहिक रूप से माल्यार्पण कर और पुष्पार्पण कर नमन किया। यहां अशोक कुमार पाण्डेय के साथ अतिथियों और स्कूली बच्चों ने सामूहिक रूप से मंत्रोच्चारण के साथ हवन और पूजा – अर्चना कर भगवान परशुराम को याद करते हुए उन्हें नमन किया।मौके पर सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए भगवान परशुराम जी जीवनी से अवगत कराया और कहा की इनकी शिष्टता, नम्रता, धीरता और वीरता के साथ कर्तव्यनिष्ठा, धर्म और मानवता के प्रति किए गए कार्य से प्रेरणा लेकर समाज में कार्य करने की जरूरत है ताकि विधरमियों और अन्याय करने वालों के खिलाफ़ मुखरता से समाजहित में आवाज बुलंद किया जा सकें और समाज में समरसता और एकता को बल मिलें। ब्रह्मऋषि समाज, हजारीबाग के सचिव कन्हैया शर्मा और अर्जुन सिंह (आमीन) ने भी बच्चों को भगवान परशुराम के जीवनी के कई प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए उनसे प्रेरणा लेने का अपील किया। परमेश्वरी डीएवी स्कूल, गर्री खूर्द के निदेशक अजय कुमार शर्मा ने कहा की बच्चे देश और समाज के भविष्य हैं और बच्चों को हमारे देश के इतिहास से रूबरू होना चाहिए। भगवान परशुराम जन्मोत्सव के माध्यम से हम कोशिश करते हैं की हमारी भावी पीढ़ी उनके कृतित्त्व को जानकर उन्हें अपने जीवन में अमल करके समाज में आदर्श स्थापित करें ।मौके पर विशेषरुप से स्कूल के
प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार महतो, शिक्षक विकास कुमार सावर्ण, महेंद्र सोनी, अजीत कुमार, रिया कुमारी, मंटू कुमार, पिंकी कुमारी, अवधेश कुमार
सहित दर्जनों अभिभावक और सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहें ।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!