प्रकाश कुमार
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर के रामपुर में पंचायत सचिव के लापरवाही से दर्जनों महिलाएं मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से वंचित हैं। मंगलवार को रामपुर के काजल देवी, गुलाबी देवी, राजकुमारी देवी सविना खातून समेत दर्जनों महिलाओं ने पंचायत सचिव के लापरवाही से योजना का लाभ नहीं मिलने का शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र देकर शिकायत की हैं। महिलाओं ने कहा कि पंचायत सचिव की लापरवाही के कारण वे इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रही हैं। पंचायत सचिव अपने आईडी में आवेदन को रोक कर रखा हैं। जिससे महिलाएं काफी परेशान वा हताश हैं।
इस संदर्भ में रामपुर पंचायत के पंचायत सेवक यदुनन्दन सिंह ने बताया कि ऑपरेटर को फॉर्म लॉगिंग से मुक्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिलेगा।
आपको बताते चलें कि यह योजना झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई है और इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत, महिलाओं को उनकी मेहनत के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। लेकिन यहाँ पंचायत सेवक और ऑपरेटर के लापरवाही के कारण इन महिलाओं को अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है।
इस मौके पर काजल देवी, गुलवी देवी, राजकुमारी देवी, सहोद देवी, सविना खातून, रकीब प्रवीण, गुजन खातून, माणिक कुमारी, ललिता देवी, मलती देवी, रिंकू देवी, जिरवा देवी ,साथ साथ दर्जनों महिला सामिल थे

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे