केरेडारी। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इंस्टीट्यूट चट्टीबारियातु में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में इंस्टीट्यूट के संचालक विकाश गुप्ता, उप प्रधानाचार्य नीतेश सोनी, सहकर्मी शिवम सोनी, रोहित टाना भगत, मुनीत पाठक, पूर्व उपमुखिया शंकर गुप्ता, सेना के जवान रौशन दूबे, ज्ञानोदय पांडेय, मो. फैसल राजा, अवधेश गुप्ता, सुरेश महतो, प्रहलाद गुप्ता, आशीष गुप्ता, आकाश गुप्ता, राजा विश्वकर्मा, नीरज यादव, बादल सिंह समेत कुल 19 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिए। शिविर का आयोजन 89 वीं बार रक्तदान कर चुके ब्लड बैंक, हजारीबाग के अध्यक्ष निर्मल जैन ने अपने टीम के साथ की। तथा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इंस्टीट्यूट के संचालक विकाश गुप्ता, प्रधानाध्यापिका ज्योति सोनी, उप प्रधानाचार्य नीतेश सोनी, संरक्षक सुंदर गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।

निर्मल जैन ने सबों को उत्साहित करते हुवे कहा कि हमारा शरीर हर तीन महीने में रक्तदान करने के लिए तैयार हो जाता है। हमें जरूर रक्तदान करना चाहिए। इससे मानव शरीर को अनेक लाभ होते हैं। और अनेक लोगों के जीवन को बचाता है। विकाश गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर का आयोजन किये जाने में थोड़ी मुश्किल तो होती है, पर धीरे धीरे लोग जागरूक हो रहे हैं और हर वर्ष की तरह आने वाले वर्षों में भी हमारा इंस्टीट्यूट में शिविर का आयोजन होता रहेगा और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। रक्तदाताओं ने कहा कि रक्तदान करके उन्हें अच्छा लग रहा है। उन सबने आगे भी नियमित रूप से रक्तदान करते रहने की प्रतिबद्धता दोहराई। सभी रक्तदाताओं को ब्लड बैंक की ओर से सर्टिफिकेट, टोपी व चाबी का रिंग दे कर सम्मानित किया गया।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे