सूरज कुमार/ महुआडांड़
4 जुलाई से वर्ष 2023 का पावन माह श्रावण शुरू हो गया है। इस वर्ष का श्रावण दो माह का है। जिसमे 8 सोमवार है। शहर के दुर्गा मंदिर के मुख्य पुजारी सर्वेश पाठक ने बताया कि यह संयोग 19 साल बाद आया है, इसलिए सभी सोमवारी पर पूजा करना लाभ कारी होगा। उन्होने बताया कि सावन मे भगवान शिव की पूजा होती है। लेकिन इस वर्ष मलोमास लग रहा है और सावन मे मलोमास मे भगवान विष्णु की पूजा होती है। इसलिए इस वर्ष भगवान शिव व विष्णु एक साथ अवतरित होंगे। इसीलिए भगवान शिव व विष्णु की पूजा इस वर्ष एक साथ होगी।
उन्होने बताया कि दो माह मे पड़ने वाले सभी सोमवारी का विशेष महत्व है। पहला सोमवारी 10 जुलाई, दूसरा सोमवारी 17 जुलाई, तीसरा सोमवारी 24 जुलाई, चौथा सोमवारी 31 जुलाई, पांचवा सोमवारी 7 अगस्त, छठा सोमवारी 14 अगस्त, सातवां सोमवारी 21 अगस्त ,आठवां सोमवारी 28 अगस्त को होगा। सभी सोमवारी पर पूजा अर्चना कर श्रद्धालू मनोवांछित फल पाएंगे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे