ट्रैक्टर वा मोटरसाइकिल में हुआ भीषण टक्कर दो लोगों की मौत बच्चा गंभीर रूप से घायल रेफर



एंबुलेंस चालक धर्मेंद्र सिंह के तत्परता से घायल को प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया गया

प्रकाश कुमार पत्रकार प्रतापपुर (चतरा)

प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर हंटरगंज सड़क मार्ग के बराटपुर मोड पर ट्रैक्टर वा मोटरसाइकिल का आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। वाहनों को आपस में भिंडने से मोटर साइकिल सवार समेत ट्रैक्टर चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि ट्रैक्टर पर सवार एक 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मंगलवार की संध्या लगभग 5:00 बजे की हैं।

दुर्घटना होने की जानकारी थाना प्रभारी कासिम अंसारी को मिलते ही उन्होंने प्रतापपुर चिकित्सा पदाधिकारी कुमार संजीव से संपर्क किया और एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायल बालक को प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए एंबुलेंस से भेजा गया। वहीं ट्रैक्टर से दवे हुए ट्रैक्टर चालक के शव को जेसीबी से निकाला गया।

ट्रैक्टर चालक जमुना बातेशा से ईट लेकर प्रतापपुर आ रहा था। इसी दौरान प्रतापपुर जा रहा मोटरसाइकिल सवार  बराटपुर से पीछे मोड पर अनियंत्रित हो कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। ट्रैक्टर से टक्कर होने पर मोटरसाइकिल सवार दूर जा गिरा। जिससे मोटर साइकिल सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई।  वहीं दूसरी ओर ट्रैक्टर चालक की मौत अपने ही ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबने से हो गई। ट्रैक्टर चालक का तो पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जाता है कि यह  इमामगंज थाना क्षेत्र के बतेशा गुरु इटभट्टा   के लिए  काम करने वाला ड्राइवर है। मोटरसाइकिल चालक 37 वर्षीय आकाश विश्वकर्मा पिता देवराज मिस्त्री ग्राम डूभल बिहार के इमामगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। जबकि लगभग 12 वर्षीय बालक जो मजदूर के रूप में कार्य कर रहा था ट्रैक्टर पर वह पास के ही गांव का रहने वाला है।

संकीर्ण मोड पर हमेशा होती रहती है बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं

प्रतापपुर से राजाबांध तक सड़क मार्ग संकीर्ण होने और तीखे मोड़ होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं घटती रहती है। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर हुए दृश्य को देखकर वर्तमान सांसद, वर्तमान विधायक से सड़क का चौड़ीकरण  मांग किया है। ताकि भविष्य में अन्य दुर्घटनाएं और होने वाली मौत पर रोक लगाया जा सके।


मासूम बच्चों को कब मिलेगी बाल मजदूरी से मुक्ति

बाल श्रम से निजात दिलाने के लिए कानून, नियम व्यवस्थाएं बनाई जा रही है फिर भी इस पर रोक लगाता हुआ नहीं दिख रहा है। यही कारण है कि लगभग 12 वर्ष से बच्चा ट्रैक्टर पर मजदूरी करने के लिए काम करता है और आज दुर्घटना में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया क्या बाल मजदूर के रूप में काम पर रखने वाले ऐसे संवेदन हीन मालिकों पर भी कार्रवाई होगी।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!